रायपुर

JoSAA Counselling 2025: 3 जून से शुरू होगी जोसा काउंसलिंग, 580 सीटें छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व… जानें पूरी Details

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी जोसा 2025 की काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो जाएगी। 2 जून को जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी।

2 min read
Jun 02, 2025
JoSAA Counselling 2025 (Symbolic Photo-AI)

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी जोसा 2025 की काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो जाएगी। 2 जून को जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग भी शुरू हो जाएगी। रायपुर के दो संस्थान एनआईटी और ट्रिपलआईटी में जोसा के जरिए प्रवेश होंगे। दोनों संस्थानों में लगभग आधी सीटों में छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा। दोनों ही संस्थानों में छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए स्टेट कोटे के तहत प्रवेश दिया जाता है, जिसके तहत उनके लिए अलग सीटें रिजर्व रहती हैं।

एनआईटी के 11 डिपार्टमेंट की कुल 1159 सीटों में से 580 सीट और ट्रिपलआईटी की 270 में से 135 सीटों में छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह राज्य के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका है। एनआईटी में सत्र 2023-24 में सबसे ज्यादा पैकेज 62 लाख रुपए रहा था। वहीं ट्रिपलआईटी में सबसे ज्यादा पैकेज 82 लाख था। प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, लोकल छात्र-छात्राओं ने भी प्लेसमेंट में अच्छे पैकेज हासिल किए हैं।

JoSAA Counselling 2025: 35% सीटों में ही ऑल इंडिया कोटे से प्रवेश

ट्रिपलआईटी में कप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 90, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के 90 और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कयूनिकेशन इंजीनियरिंग की 90 सीट है। तीन डिपार्टमेंट की कुल 270 सीटों में से 35 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटे की है। जिनमें प्रवेश जोसा काउंसलिंग के जरिए प्रवेश होते है।

वहीं 50 प्रतिशत सीट छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए और 15 फीसदी सीट एनटीपीसी कोटे के तहत भरी जाती है। इनमें ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग करता है। जो कि जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद होती है।

580 सीटें प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व

एनआईटी में ऑल इंडिया कोटे और स्टेट कोटे को मिलाकर 1159 सीटें है। इनमें से 580 सीटें छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व है। एनआईटी में आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल, आईटी, माइनिंग, मेटलर्जी एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कयूनिकेशन, कप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल, कैमिकल और बायो टेक्नोलॉजी 11 डिपार्टमेंट में बीटेक प्रवेश होता है। जो कि जोसा काउंसिलिंग के जरिए होता है।

12 तक रजिस्ट्रेशन

जोसा 2025 की काउंसिलिंग 3 जून यानी कल से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग 14 जून से शुरू होगी। पहले सीट अलॉटमेंट के साथ ही छात्रों को 18 जून तक फीस पेमेंट, डाक्यूमेंट अपलोड और रिस्पॉन्स करना होगा। वहीं दूसरा राउंड की लिस्ट 21 जून को जारी होगी। जिसमें 25 जून तक पेमेंट करना होगा। इसके साथ ही तीसरे राउंड की लिस्ट 28 जून को, चौथे राउंड की लिस्ट 4 जुलाई और पांचवें राउंड की लिस्ट 10 जुलाई को जारी की जाएगी।

Updated on:
02 Jun 2025 10:29 am
Published on:
02 Jun 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर