रायपुर

बिग बॉस में पहुंची रायपुर की मान्या बोलीं- सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है, इसलिए मैं बाहर हुई

CG News: ईमानदारी, मेहनत और जमीन से जुड़े रहने का नतीजा है कि आज मुझे मिस इंडिया रनरअप का ताज पहनने का मौका मिला। यह कहना रायपुर की मान्या ने…

2 min read
Jan 27, 2026
ऑटो वाली की बेटी से मिस इंडिया रनरअप तक ( Photo - Patrika )

ताबीर हुसैन. ऑटो वाली की बेटी से मिस इंडिया रनरअप और बिग बॉस सीजन-16 तक का सफर तय करने वाली मान्या सिंह ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि यह सब उनकी ईमानदारी, मेहनत और जमीन से जुड़े रहने का नतीजा है। 2021 में उन्हें मिस इंडिया रनरअप का ताज पहनाया गया था और अब वे फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

CG News: सफर कितना चुनौतीपूर्ण रहा?

चुनौती तो हर किसी की जिंदगी में होती है। मेरा काम सिर्फ कर्म करना था। मैंने ईमानदारी से मेहनत की, जमीन से जुड़ी रही और अपनी जर्नी से सीखती रही।

मिस इंडिया रनरअप के बाद दो साल तक काम नहीं मिला?

ऐसा नहीं है। 2021 में क्राउन मिला और 2023 में बिग बॉस में शामिल हुई। तब तक बॉम्बे में दो घर खरीद लिए थे।

ऑटो वाली की बेटी से मिस इंडिया रनरअप तक ( Photo - Patrika )

आज के यूथ को मिस इंडिया बनने के लिए क्या करना चाहिए?

शुरुआत में मेरे पास केवल आत्मविश्वास था। जानना जरूरी है कि आप मिस इंडिया क्यों बनना चाहते हैं। कॉन्फिडेंट होना बहुत जरूरी है और इंस्पिरेशन बनना चाहिए।

बिग बॉस में सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है?

हां, शो ड्रामा है और टीआरपी के लिए फेमस पर्सनालिटी रखी जाती हैं। मैं इसलिए जल्दी बाहर आई, पर जर्नी अब बहुत अच्छी है।

फिल्मों के ऑफर आए हैं?

हां, आगे साउथ, कन्नड़ समेत कई फिल्मों में नजर आने वाली हूं।

Published on:
27 Jan 2026 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर