रायपुर

CG Suspend News: सीबीआई की FIR के बाद डॉ. कुंडू सस्पेंड, रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में भी सेवा देने का आरोप

Suspend News: राज्य शासन ने सीबीआई की एफआईआर के बाद पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपीडिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अतिन कुंडू को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Aug 17, 2025
निलंबित (photo- unsplash image)

CG Suspend News: राज्य शासन ने सीबीआई की एफआईआर के बाद पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपीडिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अतिन कुंडू को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रहेगा। डॉक्टर पर रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में शासन की बिना अनुमति सेवा देने का आरोप है।

सस्पेंशन ऑर्डर में इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 16 के (ख) का उल्लंघन बताया गया है। डॉ. कुंडू 23 अगस्त 2017 से 13 जुलाई 2022 तक यानी कुल 1750 दिवस बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। यह शासन के आदेशों का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें

Prisoner escaped: अस्पताल से आधी रात महिला बंदी फरार, जेल अधीक्षक ने महिला जेल प्रहरी को किया सस्पेंड

30 जून को रावतपुरा कॉलेज में एनएमसी के एसेसर को मान्यता के लिए रिश्वत दिए जाने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद मामला चर्चा में आ गया था। मामले में खास बात ये है कि अगर डॉक्टर बिना सूचना के 5 साल अनुपस्थित रहा तो उन्हें दोबारा सेवा में कैसे रखा गया? क्या इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग या राज्य शासन के अधिकारी जिम्मेदार नहीं है?

ये भी पढ़ें

CG Suspend News: दुर्ग में BEO गोविंद साव सस्पेंड, हिंदी टीचर पत्नी को बताया गणित का शिक्षक, फिर… जानें कैसे खुली पोल

Published on:
17 Aug 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर