रायपुर

CG News: एनसीसी ग्रुप रायपुर तीसरी बार बना ओवरऑल चैंपियन,अब राष्ट्रीय स्तर पर करेगा प्रतिनिधित्व

CG News: एनसीसी ग्रुप रायपुर ने लखौली (आरंग) स्थित एनसीसी नोड में आयोजित अंतर-समूह प्रतियोगिता शिविर में लगातार तीसरी बार ओवरऑल चैंपियन बनकर कीर्तिमान रचा। दस दिवसीय इस शिविर में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के छह ग्रुप्स रायपुर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और सागर के 600 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य […]

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
एनसीसी ग्रुप रायपुर तीसरी बार बना ओवरऑल चैंपियन (Photo Patrika)

CG News: एनसीसी ग्रुप रायपुर ने लखौली (आरंग) स्थित एनसीसी नोड में आयोजित अंतर-समूह प्रतियोगिता शिविर में लगातार तीसरी बार ओवरऑल चैंपियन बनकर कीर्तिमान रचा। दस दिवसीय इस शिविर में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के छह ग्रुप्स रायपुर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और सागर के 600 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य था थल सैनिक कैंप दिल्ली के लिए कैडेट्स का चयन। रायपुर ग्रुप ने बाधा प्रशिक्षण, नक्शा पढ़ना, टेंट लगाना, दूरी मापन, स्वास्थ्य-संरक्षण, ड्रिल, फायरिंग, वाद-विवाद और सांस्कृतिक प्रस्तुति जैसे सभी मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कैडेट्स ने ली शपथ

मुख्य अतिथि मेजर जनरल विक्रांत एम. धूमने ने कैडेट्स के समर्पण और प्रशिक्षकों की निष्ठा की सराहना की। समापन समारोह में ब्रिगेडियर डी.के. पात्रा ग्रुप कमांडर रायपुर ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कैडेट्स ने एनसीसी के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने की शपथ ली। मेजर जनरल धूमने ने कहा, ऐसे शिविर युवा कैडेट्स में नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करते हैं।

इन स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन

बाधा प्रशिक्षण

टेंट लगाना

नक्शा-पठन

फील्ड सिग्नल

ड्रिल और फायरिंग

सांस्कृतिक प्रस्तुति

वाद-विवाद

Updated on:
01 Aug 2025 12:26 pm
Published on:
01 Aug 2025 12:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर