रायपुर

NEET EXAM 2024: दोबारा होगी नीट परीक्षा, 20 हजार से ज्यादा शिकायत दर्ज, बालोद सेंटर में बाटे गए थे गलत प्रश्न-पत्र

NEET EXAM 2024: सुप्रीम कोर्ट ने 1563 अभ्यार्थियों के परिणाम निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी किया है। बता दें कि, 1563 अभ्यार्थियों के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे।

2 min read
Jun 13, 2024

NEET EXAM 2024: यूजी-नीट परिणाम 2024 में धांधली से छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में हलचल बढ़ गया है। गड़बड़ी के खिलाफ अब तक 20 हजार से ज्यादा शिकायत दर्ज हो चुके है। वहीं अभ्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 1563 अभ्यार्थियों के परिणाम निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी किया है। बता दें कि, 1563 अभ्यार्थियों के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। इसके बाद बिना ग्रेस मार्क्स के परिणाम जारी किए जाएंगे।

NEET EXAM 2024: 23 जून को दोबारा होगी नीट की परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार नीट की परीक्षा 23 जून को दोबारा कराइ जाएगी। 30 जून से पहले परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा इससे 6 जून से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित नहीं हो पाएगी। नीट रिजल्ट को चुनौती देने वाली तीन याचिका जिसमें - 1. परीक्षा गड़बड़ी आरोपी की SIT-एक्सपर्ट जांच हो 2. मौजूदा रिजल्ट के बेस पर हो रही काउंसलिंग को रोका जाए 3. NEET परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा कराया जाए। ममले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 1563 अभ्यार्थियों का दोबारा परीक्षा कराने का फैसला सुनाया है।

NEET EXAM 2024

बालोद में बटे थे गलत प्रश्न-पत्र

(5 मई दिन- बुधवार) को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। आयोजित परीक्षा के लिए प्रदेश में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें बालोद समेत कई जिले शामिल थे। नीट की परीक्षा के दिन बालोद में बनाए गए एग्जाम सेंटर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल (NEET EXAM 2024) में भी भारी गड़बड़ी हुई। प्रश्न पत्र बाटने के दौरान अभ्यर्थयों को शक हुआ कि उन्हें गलत प्रश्न पत्र बाटे गए है।

शिकायत के 35 मिनट बाद सभी से पेपर वापस मांगकर 10 मिनट बाद दूसरा पेपर बांटा गया। परीक्षार्थियों ने पेपर हल करने के लिए 45 मिनट अतिरिक्त देने की मांग की लेकिन उनसे पर्चा ले लिया गया, जिसके बाद केंद्र में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। यहां दोनों (NEET EXAM 2024) परीक्षा केंद्र में कुल 391 परीक्षार्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी। परीक्षा में पेपर वितरण में हुई गलती को लेकर उसी समय अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने बोनस अंक की मांग की थी लेकिन रिजल्ट में किसी भी छात्र को बोनस अंक नहीं दिया गया।

NEET EXAM 2024: छत्तीसगढ़ में नीट के लिए बने 19 परीक्षा केंद्र

परीक्षा के लिए प्रदेश में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें, बालोद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, बस्तर, जांजगीर-चंपा, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, महासमुंद, मनेन्द्रगढ़, नारायणपुर, रायगढ़, राजनंदगांव, सुकमा, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा जिले में बने परीक्षा केंद्र शामिल है।

Updated on:
14 Jun 2024 07:52 am
Published on:
13 Jun 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर