रायपुर

Raipur News: एनएसयूआई ने मैट्स कॉलेज का किया घेराव, रखीं पाँच प्रमुख माँगें

Raipur News: रायपुर में एनएसयूआई द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन और घेराव किया गया। छात्रों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने और न्यायसंगत व्यवस्था की माँग को लेकर आयोजित किया गया।

2 min read
May 03, 2025

Raipur News: रायपुर में छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा के विरोध में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आज मैट्स कॉलेज, पंडरी में जोरदार विरोध प्रदर्शन और घेराव किया। यह आंदोलन छात्रों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने और न्यायसंगत व्यवस्था की माँग को लेकर आयोजित किया गया।

एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित पाँच प्रमुख माँगें रखीं

परीक्षा माध्यम अनुरूप प्रश्न पत्र

    छात्र जिस भाषा (माध्यम) में उत्तर लिखते हैं, उन्हें उसी भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाए। विशेष रूप से हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेज़ी भाषा में प्रश्न पत्र प्रदान करना अनुचित है।

    अत्यधिक विलंब शुल्क पर पुनर्विचार

    प्रतिदिन ₹25 की दर से लगाए जा रहे विलंब शुल्क को अविलंब समाप्त किया जाए। यह शुल्क छात्रों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ डालता है और NSUI इसे आर्थिक शोषण मानती है।

    पुस्तकालय में विभागानुसार पुस्तकें

    विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में सभी शैक्षणिक विभागों से संबंधित उच्च गुणवत्ता की पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएँ ताकि छात्रों को आवश्यक अध्ययन सामग्री सुगमता से प्राप्त हो सके।

    पुस्तकालय की बैठक क्षमता में वृद्धि

    छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय की बैठक क्षमता को बढ़ाया जाए, जिससे छात्रों को एक शांत एवं सुविधाजनक अध्ययन वातावरण मिल सके।

    उच्च शुल्क के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ

    जब छात्रों से उच्च शुल्क वसूला जा रहा है, तो उनके लिए वातानुकूलित कक्षाओं, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश और स्थायी वाई-फाई जैसी बुनियादी सुविधाएँ भी निर्बाध रूप से उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। वर्तमान में कक्षाओं में लगे एसी ठीक से काम नहीं कर रहे, जिससे विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है।

      उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने कहा

      छात्रों की समस्याओं को अब और नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। हमारी माँगें छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी हैं। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र समाधान नहीं करता, तो एनएसयूआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।

      प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव कुणाल दुबे, वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, हिमांशु तांडी, आलोक खरे, गुज्जर खान, विनय साहू, ऐश्वर्य कोसले, असलान शेख, लक्की सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

      Updated on:
      03 May 2025 04:35 pm
      Published on:
      03 May 2025 04:34 pm
      Also Read
      View All
      CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

      CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

      कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

      बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

      Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

      अगली खबर