ODI Match in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर में साउथ अफ्रीका और भारत बीच होने वाले एक वनडे मैच की मेजबानी रायपुर को मिली है...
ODI Match in Raipur: लंबे अरसे बाद छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल वनडे मैच की मेजबानी मिली है। जानकर खुशी होगी कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैचों की सीरीज में से एक मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मैच को लेकर शेड्यूल तय कर लिए हैं। इस खबर से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त खुशी है। पता होगा कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रायपुर में ही खेले गए थे। वहीं अब साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मैच खेला जाएगा।
रायपुर में वनडे मैच की मेजबानी मिलने की जानकारी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। इससे इसके तुरंत बाद साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। इस दौरान 1 वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा।
हाल ही में रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मास्टर्स लीग मैच सपंन्न हुए। यहां सेमीफाइनल और फाइनल समेत कई बड़े मैच खेले गए। इससे पहले भी लीजेंड क्रिकेट लीग समेत अन्य टूर्नामेंट हुए हैं। हालांकि अभी तक आईपीएल मैचों की मेजबानी छत्तीसगढ़ को नहीं मिली है। वहीं अब दूसरी बार छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली है।