Operation Cyber Shield: इस मामले में अब तक 80 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी, सिम विक्रेता आदि शामिल हैं।
Operation Cyber Shield: साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। साइबर रेंज थाना की टीम ने साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक खाता संचालित करने वाले तीन और आरोपियों को धरदबोचा। उनके पास से लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है। तीनों को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की सिविल लाइन शाखा में 104 म्यूल बैंक अकाउंट खोले गए थे। इसके जरिए 36 लाख की साइबर ठगी हुई थी। इस मामले की जांच रेंज साइबर थाना की टीम कर रही है। जांच के दौरान रायपुरा निवासी विनो भमबानी, टिकरापारा के अरविंद गुप्ता और डीडी नगर निवासी विनय साधवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Operation Cyber Shield: तीनों आरोपी म्यूल बैंक खाता का संचालन करते थे। उसमें ठगी के लाखों रुपए को इधर-उधर करते थे। तीनों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक 80 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी, सिम विक्रेता आदि शामिल हैं। पुलिस ठगी में इस्तेमाल हुए अन्य बैंक खातों की भी जांच कर रही है।