Raipur Police Raid: रायपुर के टिकरापारा के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में कुछ दिनों से बाहर से संदिग्ध लोगों के आने-जाने और अपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा।
Police Raid: रायपुर के टिकरापारा के बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी में कुछ दिनों से बाहर से संदिग्ध लोगों के आने-जाने और अपराधिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान कई संदिग्ध पकड़े गए। इसी इनपुट के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुबह तड़के 4 बजे पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कॉलोनी में छापा मारा। वहां किराए से रहने वालों की जांच की। इस दौरान निगरानी, गुंडा-बदमाश, वारंटियों की भी तलाश की गई। इस दौरान 20 संदिग्ध, 3 आदतन अपराधी तथा 2 वारंटियों सहित कुल 25 लोगों को थाना टिकरापारा लाया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
बाहरी व्यक्तियों का एसएस रोल जारी कर संबंधित राज्यों के संबंधित थानों में भेजा जा रहा है, ताकि इनके संबंध में जानकारियां एकत्रित की जा सकें। पुलिस के अनुसार पिछले दिनों से लगातार देखा जा रहा था कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों के व्यक्ति विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।