KBC 2025 News: करोड़ों लोगों का सपना जिस हॉट सीट पर बैठने का होता है, वहां पहुंचकर रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने न केवल अपना, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा ने खेल को क्विट किया और दो लाख रुपए की राशि जीती।
KBC 2025 News: करोड़ों लोगों का सपना जिस हॉट सीट पर बैठने का होता है, वहां पहुंचकर रायपुर की प्रज्ञा प्रसाद ने न केवल अपना, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा ने खेल को क्विट किया और दो लाख रुपए की राशि जीती।
पत्रिका से बातचीत में प्रज्ञा ने बताया कि 5 लेयर की कठिन प्रश्नोत्तरी पार करने के बाद हॉट सीट तक पहुंचना उनके लिए अत्यंत गर्व का क्षण था। उन्होंने बताया कि सबसे खास अनुभव रहा सेट पर ही महानायक अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू करना। प्रज्ञा ने उनसे तीन सवाल पूछे, जिनका जवाब बच्चन ने पूरी सहजता और मुस्कान के साथ दिया। प्रज्ञा ने कहा कि बच्चन सर बेहद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। वे खुद से ज्यादा प्रतिभागियों की सुविधा और सहजता का ध्यान रखते हैं। 83 साल की उम्र में भी उनका जज्बा वाकई कमाल का है।
हॉट सीट के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि घर पर टीवी देखते हुए सवालों के जवाब देना बहुत आसान लगता है, लेकिन स्टूडियो में माहौल बिल्कुल अलग होता है। हॉट सीट पर बैठकर हर सवाल का सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण और दबाव भरा होता है।
ये भी पढ़ें