CG News: रायपुर में सेक्स रैकेट का मामला आता ही रहता है। वही अब फिर से रायपुर में देह व्यापार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सेक्स रैकेट का मामला आता ही रहता है। वही अब फिर से रायपुर में देह व्यापार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बता दें कि रायपुर पुलिस ने रविवार को शहर के दो अलग-अलग होटलों नहरपारा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह के गगन ग्रांड होटल में एक साथ दबिश देकर देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है जो की काफी शर्मनाक मामला है। वही अब रायपुर में हुए इस सेक्स रैकेट का घुलासा कर पुलिस के युवतियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की रहने वाली आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस गिरोह में स्थानीय सहयोग भी शामिल था।
पुलिस ने दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिकों को भी इस गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाते हुए आरोपी बनाया है। इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर पुलिस ने इस पूरे मामले को सुनियोजित मानव तस्करी और सेक्स रैकेट का हिस्सा मानते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटनाक्रम से यह साफ होता है कि रायपुर में देह व्यापार का एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जिसे पुलिस ने समय रहते पकड़कर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।