CG Weather Update: रायपुर में मौसम बदलते देर नहीं लगती है। कभी बारिश और कभी गर्मी ऐसे ही मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौसम बदलते देर नहीं लगती है। कभी बारिश और कभी गर्मी ऐसे ही मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में रात का सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी लू जैसे हालात देखने को मिले।
वही मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि कल यानि 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ गई है। रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। शुक्रवार को रायपुर में पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा था, जो नॉर्मल से 5.1 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था।