Raipur Double Murder: घर में सो रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीण इलाके में हुई इस वारदात से सहमे लोग..
Raipur Double Murder: प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुंलद है। आए दिन लूट पाट छीना झपटी की घटनाएं हो रही थी, अब घर में हत्याएं भी होने लगी हैं। हाल ही में रायपुर से लगे अभनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर में गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। (Raipur News) वारदात का पता चलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरे इलाके में दहशत माहौल है।
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने घर को सील कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लूटपाट के साथ ही रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ भी की। हालांकि जांच में अभी तक मर्डर के कारणों का पता नहीं चल पाया है।