रायपुर

Raipur Mayor: एजाज ढेबर ने किससे कहा – मैं आत्महत्या कर लूंगा और आपके नाम का लेटर लिखूंगा

Raipur Mayor: मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। यह कहना है रायपुर महापौर एजाज ढेबर का।

2 min read
Jul 30, 2024

Mayor Threatened to Commit Suicide: विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन करने सिविल लाइन थाने में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इसको लेकर महापौर ढेबर ने आपत्ति जताते हुए और जानबूझकर एफआईआर करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह से शिकायत की।

इस दौरान महापौर ढेबर ने यह तक कह दिया कि एफआईआर मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है। एसएसपी साहब मैं सुसाइड कर लूंगा। आपके नाम पर चिट्ठी लिखकर जाऊंगा। दूसरी ओर एसएसपी सिंह ने भी इसका जवाब दिया कि कानून अपना काम करेगा। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद थे। महापौर ढेबर अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किया था। मंडीगेट के पास पुलिस ने कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका था। पुलिस वालों से झड़प व हुज्जतबाजी करने के आरोप में महापौर ढेबर, आशीष द्विवेदी व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया था।

SSP बोले- जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में रायपुर SSP संतोष सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा का घेराव किया गया था। जिसमें कई अवैधानिक चीजें हुईं। FIR में कुछ व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

MAYOR EJAZ DHEBAR THREAT TO RAIPUR POLICE: मैं चोटिल और मुझ पर ही FIR

महापौर का कहना था कि जो पुलिस वाले मुझे मारे हैं। मुझे धक्का दिए हैं या मेरी पसली तोड़े हैं क्या उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी या फिर शहर के एसपी अपराध दर्ज करेंगे। जो मामला मेरे खिलाफ दर्ज किया गया है क्या यही मामला पुलिस के खिलाफ दर्ज होगा। मेरी पसली में चोट लगने की वजह से एंबुलेंस बुलाकर मुझे स्ट्रेचर में अस्पताल ले जाया गया। लगभग डेढ़ दिनों तक मैं हॉस्पिटल में भर्ती था। चोटिल तो मैं हुआ हूं और मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है।

Updated on:
30 Jul 2024 12:10 pm
Published on:
30 Jul 2024 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर