रायपुर

RTE Admission 2025: RTE के तहत निजी स्कूलों में 25% सीटों में प्रवेश अनिवार्य, लॉटरी से सीटें आवंटित 1 और 2 मई को

RTE Admission 2025: प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय संचालित हैं। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है।

2 min read
Apr 15, 2025

RTE Admission 2025: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में प्रदेशभर से 1 लाख 4 हजार 317 आवेदन प्राप्त हुए है। 2025-26 सत्र में 6 हजार 732 स्कूलों में 51 हजार 978 सीटों में दाखिला दिया जाएगा। रायपुर जिले में संचालित स्कूलों में आरटीई के तहत 4 हजार 913 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 16 हजार 360 आवेदन मिले हैं।

RTE Admission 2025: 25 प्रतिशत सीटों में प्रवेश अनिवार्य

ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के बाद अब 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी मिले दस्तावेजों की जांच करेंगे और 1 और 2 मई को लॉटरी से सीटों का आवंटन होगा। फिर 5 से 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लाटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चलेगी। इसके तहत केजी-वन और कक्षा पहली में प्रवेश कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत प्रवेश देने के लिए लॉटरी प्रणाली को लागू किया है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों में प्रवेश अनिवार्य हैं।

पिछले साल खाली रह गई थीं सीटें

आरटीई के अंतर्गत पिछले साल स्कूलों में 8 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी। पिछले साल प्रदेशभर में 6 हजार 749 निजी स्कूलों में 54 हजार 367 सीटें थी। इनमें 46 हजार 219 सीटों में ही प्रवेश हो पाया था। जबकि 1 लाख 22 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे। फिर भी सीटें नहीं भर पाई। वहीं, रायपुर जिले में लगभग 1,000 सीटें खाली रह गई थी।

दूसरे चरण के तहत आवेदन 20 जून से

RTE Admission 2025: द्वितीय चरण की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी। पहले नए स्कूल पंजीयन, दर्ज संया प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 16 जून तक किया जाएगा। उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से 30 जून तक चलेगी। दस्तावेजों की जांच 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होगी। लॉटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाएगा। स्कूल में दाखिला 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।

751 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आवेदन 5 तक

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय संचालित हैं। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन किया जाएगा। जो कि 6 मई से 10 मई तक होगी। छात्र एक विद्यालय में ही आवेदन कर सकते हैं।

Published on:
15 Apr 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर