प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कॉलेज में एक सीट के पीछे 9 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
Counselling: इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक में प्रवेश के लिए तीसरे राउंड स्पॉट राउंड काउंसलिंग की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई। मेरिट सूची पहले ही जारी कर दी गई है। गुरुवार को कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आई।
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) में रिक्त 38 सीटों के लिए 300 से ज्यादा आवेदन आए थे। अब अलॉटेमेंट सीटों पर स्टूडेंट्स को 3 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। प्राचार्य डॉ एमआर खान ने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कॉलेज में एक सीट के पीछे 9 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
जीईसी रायपुर में अभी कम्प्यूटर साइंस की 16, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की 8, मैकेनिकल की 7, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की 4, सिविल की 3 सीटों में प्रवेश मिलेगा। जानकारों की मानें तो अभी तक सीजी आईटी के साथ ही कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में कई सीटें खाली हैं। इसके मद्देनजर काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ानी पड़ सकती है।