रायपुर

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह आज छत्तीसगढ़ में, लोगों को देंगे ये बड़ी सौगात… देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान 10 जनवरी को सुबह 8.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से 12 बजे ग्राम नगपुरा पहुंचकर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

2 min read
Jan 10, 2025

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग के नगपुरा में 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे।

इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरुस्कृत, व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह का सम्मान एवं स्वच्छता किट का वितरण, समूहों को बैंक लिंकेज एवं डेमो चेक वितरण, ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, लखपती दीदी को प्रशस्ति पत्र और स्वामित्व योजना अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा।

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर लिया है। केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग ने 700 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री के दुर्ग दौरे पर प्रोटोकाल के अनुसार तय कार्यक्रम के संबध में जानकारी दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री का हेलीकॉप्टर सबसे पहले नगपुरा में लैंड करेगा। इसके बाद वे जैन मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद कुम्हारी के खपरी के रवाना होगे, जहां किसान मेला में शिकरत करेंगे। ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: शिवराज के दौरे का शेड्यूल

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान 10 जनवरी को सुबह 8.45 बजे दिल्ली से विशेष विमान से 11.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से 12 बजे ग्राम नगपुरा पहुंचकर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आत्मानंद स्कूल नगपुरा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री 3.05 बजे मिनी स्टेडियम कुम्हारी पहुंचेंगे। यहां पर आयोजित किसान मेला कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इसके बाद कृषि मंत्री शिवराज शाम 4.25 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Shivraj Singh Chouhan CG Visit: ये होंगे शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद दुर्ग विजय बघेल, विधायक जगदलपुर किरण देव सिंह, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक दुर्ग शहरी गजेन्द्र यादव, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक साजा ईश्वर साहू शामिल होंगे।

Published on:
10 Jan 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर