रायपुर

Susashan Tihar: सुशासन तिहार में अजीबो-गरीब आवेदन, 46 साल के शख्स की डिमांड देख अधिकारी-कर्मचारी हुए हैरान

Susashan tihar: छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल शिविर स्थल पर भी निराकरण किया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं।

3 min read
Apr 13, 2025

Susashan Tihar: साय सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस सुशासन त्योहार में लोगों की मांग, समस्याएं और शिकायतों का निराकरण किया जाना है। इन सभी के निराकरण के लिए सरकार के आला अधिकारियों से लेकर निकाय और ग्राम पंचायतों तक मानीटरिंग की जा रही है। छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल शिविर स्थल पर भी निराकरण किया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।

Susashan Tihar: किसी ने बाइक मांगी तो किसी ने शादी के लिए दुल्हन ढूंढ़ने को कहा

सोशल मीडिया पर चल रहे वायरल के अनुसार सरगुजा क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपने ससुराल और हाट बाजार की समस्या का उल्लेख करते हुए सरकार से बाइक दिलाने की मांग की है, ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके। इसी तरह एक व्यक्ति ने अपनी शादी के लिए दुल्हन तक ढूंढ़ने की मांग कर दी है, ताकि उनकी शादी समय पर हो सकें।

अजीबो-गरीब आवेदन भी मिले हैं, अधिकारी-कर्मचारी हैरान

सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ऑन लाइन से लेकर शिकायत पेटी तक में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब आवेदन भी आए हैं। जिसे देखकर ग्राम पंचायत और निकायों के अधिकारी-कर्मचारी हैरान हैं। अब ऐसे आवेदनों का क्या किया जाए इसे लेकर भी मंथन किया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे आवेदन भी आए हैं, जिसमें किसी मंत्री, नेता और अधिकारी तक भी शिकायत की गई है।

कांग्रेस के ये आरोप

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, साय सरकार किस बात का सुशासन तिहार मना रही है। राज्य में किसानों को जूते से पीटा जा रहा है सिर्फ इसलिए उसने मिल मालिक के अवैध कब्जा के खिलाफ आवाज उठाई थी। युवाओं को रोजगार के लिए अंगारो में चलना पड़ रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। मासूम बच्ची के साथ दुराचार करके हत्या कर दी जाती है।

46 साल के शख्स ने शादी के लिए सरकार से गुहार लगाई है। अपने आवेदन में कहा कि अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए

सुशासन तिहार में बेरोजगार युवकों का साय सरकार के प्रति गुस्सा भी खुलकर सामने आया है। एक बेरोजगार युवक ने तो वित्त मंत्री को हटाने की मांग का आवेदन सौंपा है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, सुशासन तिहार पर आम जनता का आक्रोश सामने आ रहा है आम जनता सरकार के कामकाज से नाराज है और मुख्यमंत्री के सलाहकार के खिलाफ भी गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। रायपुर नगर निगम में आयोजित सुशासन तिहार में डोमन साहू नाम के युवा ने आवेदन दिया है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा सोशल मीडिया में महिलाओं के खिलाफ अनाप-शनाप बात लिखते हैं उनकी भाषा में किसी के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

सबसे ज्यादा इन विभागों की शिकायतें और मांग

जानकारी के अनुसार सुशासन त्योहार में सबसे ज्यादा शिकायतें और मांग नगरीय प्रशासन विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व, पंचायत, कृषि सहित जनता से जुड़े विभागों की मिली है। अब इन आवेदनों को विभागवार ग्राम पंचायतें और निकाय स्तर छंटनी की जा रही है। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारों तक भेजा जा रहा है।

प्रथम चरण में मिले आवेदनों की संख्या

ऑनलाइन प्राप्त आवेदन

मांग 190804

शिकायत 22887

कुल 213691

शिविर में प्राप्त आवेदन

मांग 893394

शिकायत 20394

कुल 913788

शिकायत पेटी में प्राप्त आवेदन

मांग 101921

शिकायत 2834

कुल 104755

Updated on:
13 Apr 2025 03:23 pm
Published on:
13 Apr 2025 03:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर