रायपुर

CG Politics: पिछले छह साल से चुनाव नहीं लड़ने वाले राजनीतिक दलों पर लटकी तलवार, नोटिस जारी

CG Politics: प्रदेश में करीब 42 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। इनमें से कई दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतर रहे हैं।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
चुनाव नहीं लड़ने वाले राजनीतिक दलों पर लटकी तलवार (Photo Patrika)

CG Politics: भारत निर्वाचन आयोग ने 345 पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये वे दल हैं जो वर्ष 2019 से पिछले छह वर्षों में एक भी निर्वाचन में भाग लेने में असफल रहे हैं और जिनके कार्यालय भौतिक रूप से कहीं भी स्थित नहीं पाए गए। इस कार्रवाई की जांच छत्तीसगढ़ में आएगी। प्रदेश में करीब 42 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है। इनमें से कई दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतर रहे हैं।

वहीं करीब 22 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल ऐसे है, जो निर्वाचन आयोग को समय-समय पर दी जाने वाली रिपोर्ट या जानकारी नहीं दे रहे हैं। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के संज्ञान में यह बात आई है वर्तमान में पंजीकृत 2800 से अधिक पंजीकृत अप्रमाणित राजनीतिक दलों में से कई दल आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसलिए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभ्यास किया गया जिसमें अब तक 345 ऐसे दलों की पहचान की गई है। यह सुनिश्चित करने किसी भी दल को अनुचित रूप से डीलिस्ट न किया जाए।

सुनवाई के लिए मिलेगा एक मौका

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेशों के मुय निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश कर दिया। ऐसे दलों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद, इन दलों को संबंधित सीईओ द्वारा सुनवाई का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद डीलिस्ट करने का अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।

Updated on:
27 Jun 2025 12:12 pm
Published on:
27 Jun 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर