रायपुर

CG Train Alert: रेल यात्रियों को बड़ी राहत… ब्लॉक हटतेे ही पटरी पर लौटी 17 कैंसिल ट्रेनें, देखें नाम

CG train Block Update: कोरबा से चलने वाली एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन तक ही चल रही थीं और वहीं से रवाना होती थी। परंतु, मंगलवार से ब्लॉक खत्म होने से कैंसिल 13 ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं..

2 min read
Jul 17, 2024

CG Train Block Update: अकलतरा-नैला रेलवे सेक्शन में ब्लॉक की वजह से रायपुर से कोरबा, इतवारी से झारसुगुड़ा तक हजारों यात्री परेशान हुए। क्योंकि, इस दौरान कई शहरों के बीच कोरबा से चलने वाली एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन तक ही चल रही थीं और वहीं से रवाना होती थी। परंतु, मंगलवार से ब्लॉक खत्म होने से कैंसिल 13 ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं। ऐसे में कोरबा और रायगढ़ के बीच रेल यातायात सामान्य होगा।

CG Train Alert: इतवारी से झारसुगुड़ा, टाटानगर के बीच ट्रेन चलने लगेगी। पिछले सात दिनों से रेलवे अमला अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का कार्य करा रहा था। 16 जुलाई तक ब्लॉक लिया गया, लेकिन अभी रेलयात्रियों को राहत ज्यादा मिलने वाली नहीं है, क्योंकि तीसरी और चौथी रेललाइन का काम बाकी है। इसलिए रायपुर से कटनी व झारसुगुड़ा लाइन पर कई बार ब्लॉक लेने की स्थिति है। इस एक साल में रेलवे प्रशासन 20 किमी नई रेल लाइन तैयार करने का टारगेट लेकर आगे बढ़ रहा है।

CG Train Block Update: इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बहाल

बुधवार को ट्रेन नंबर 18110 इतवारी से टाटानगर एक्सप्रेस अपने समय पर चलेगी। इस ट्रेन को ब्लॉक के कारण कैंसिल किया गया था। ( CG Train Block Update ) इस दौरान यह ट्रेन बिलासपुर से टाटानगर के बीच ही चलाई जा रही थी, इसलिए इतवारी तक के यात्री परेशान थे।

बता दें कि ब्लॉक से जब ट्रेनें कैंसिल होती है तो कई महीने पहले से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों का कंफर्म टिकट रद्द हो जाता है। फिर उनके सामने रेलवे काउंटरों में टिकट रिफंड की ज्यादा दौड़-भाग की स्थिति बनती है। वहीं, ई-टिकट वालों को रिफंड के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।

Updated on:
17 Jul 2024 07:24 pm
Published on:
17 Jul 2024 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर