व्यापमं के पोर्टल पर इच्छुक प्रतिभागी 13 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है।
Chhattisgarh VYAPAM Exam 2024: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर राज्य पात्रता परीक्षा-2024 (सीजी सेट) का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है। व्यापमं के पोर्टल पर इच्छुक प्रतिभागी 13 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद 10 से 12 जून तक ऑनलाइन फार्म भरने वाले प्रतिभागियों को त्रुटि सुधार के लिए मौका मिलेगा।
सेट की परीक्षा की संभावित तिथि 21 जुलाई निर्धारित है। इसमें दो पेपर होंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्थानीय निवासी प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों के प्रतिभागियों के लिए 700 रुपए शुल्क निर्धारित है। राज्य पात्रता परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रतिभागी देख सकते हैं।