CG News: खुद अपने खर्चे से टैंकर उपलब्ध करा वार्डवासियों की प्यास बुझा रहे हैं। विगत कुछ दिनों से नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या को लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है।
CG News: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पानी की समस्या विकट होती जा रही है। गांव के अलावा नगर में इन दिनों पानी को लेकर लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। सुबह उठते ही पानी की चिंता सताने लगती है। नदी, तालाबों का जलस्तर कम होने से कुंए सूख रहे है, बोर भी जवाब देने लगे हैं। नगर के लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इसी कड़ी में नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या विगत एक सप्ताह से विकराल रूप से बनी हुई है।
नगर पंचायत लवन में 15 वार्ड हैं। इन सभी वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर पंचायत लवन के द्वारा तीन टैंकरों के माध्यम से वार्डों में पानी पहुंचाया जा रहा है, जो नाकाफी है।
इसी तारतम्य में नगर पंचायत लवन में वार्ड क्रमांक-4 के पार्षद प्रकाश ताम्रकार खुद अपने खर्चे से टैंकर उपलब्ध करा वार्डवासियों की प्यास बुझा रहे हैं। विगत कुछ दिनों से नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या को लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रकाश ताम्रकार ने अपने स्वयं के खर्च पर नया टैक्टर और टैंकर लिया, जिसमें पानी भरकर अपने वार्डों सहित अन्य वार्डों में पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
प्रकाश ताम्रकार का कहना है कि उनका वार्ड काफी बड़ा है। नगर पंचायत लवन द्वारा रोजाना वार्ड में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। इसके बाद भी लोगों की जरूरत पूरी नहीं पा रही है। लोगों की जरूरत को देखते हुए अपने खुद के खर्च से टैंकर खरीदकर वार्डों में पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपने वार्ड के लोगों के लिए शादी-ब्याह एवं हर सुख दु:ख के कार्य के लिए वे टैंकर की नि:शुल्क सेवा में देने की बात कही।