patwari strike मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग का मैदानी कामकाज तीन दिनों तक खासा प्रभावित रहेगा।
मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग का मैदानी कामकाज तीन दिनों तक खासा प्रभावित रहेगा। इस अवधि में पटवारी हड़ताल पर रहेंगे। राजगढ़ ज़िले के पटवारी संघ ने हड़ताल की ये चेतावनी दी है। खुजनेर में पटवारी संघ ने शनिवार को तहसील कार्यालय में राजस्व अभियान में की गई कार्रवाई को वापस लेने के लिए एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें कार्रवाई वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है।पटवारियों के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
मध्यप्रदेश में राजस्व महा अभियान 3.0 चल रहा है। इसमें नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी बंटवारा, नामांतरण, रास्ता विवाद, पीएम किसान निधि, सीएम हेल्पलाइन आदि के लंबित प्रकरण निपटाए जा रहे हैं। पटवारियों के अनुसार अभियान में राजगढ़ जिले में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। पूरे प्रदेश में जिला छठे स्थान पर है इसके बावजूद पटवारियों पर कार्रवाई की गई है।
पटवारी संघ के अनुसार पटवारियों को निलंबित किया जा रहा है। कई पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने और कारण बताओ नोटिस पत्र जारी किए जा रहे हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे हमारा मनोबल गिर रहा है, पटवारी साथी हतोत्साहित हो रहे हैं।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्व अभियान 3.0 में नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी बटवारा, नामांतरण, रास्ता विवाद, पीएम किसान निधि, सीएम हेल्पलाइन आदि में राजगढ़ जिले में बहुत अच्छा कार्य करते हुए पूरे प्रदेश में छठें स्थान पर रहे हैं। इसके बावजूद भी पटवारियों को निशाना बनाया जाना अनुचित है।
पटवारी संघ ने तीन दिन में पटवारियों पर की गई कार्रवाई वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर पूरे जिले के पटवारी मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन की सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई वापस नहीं हुई तो पटवारी कलम बंद हड़ताल करेंगे।