राजनंदगांव

Amrit Bharat Station: 12 करोड़ 51 लाख में संवरा डोंगरगढ़ स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं… जानें

Amrit Bharat Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का रि-डेवलपमेंट किया गया है। योजना में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

2 min read
12 करोड़ 51 लाख में संवरा डोंगरगढ़ स्टेशन ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Amrit Bharat Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का रि-डेवलपमेंट किया गया है। योजना में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जिसका गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया। पीएम राजस्थान के बीकानेर से देश भर के 103 स्टेशनों से सीधे जुड़े।

स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे व पद्मश्री फूलबासन यादव मंचस्थ रहे। पीएम मोदी के वर्चुअल जुड़नें से पहलें सांसद संतोष पांडे ने संबोधित करतें हुए कहा कि एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं अब रेलवे स्टेशनों में भी मिलेगी।

प्र्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार करतें हुए समय के साथ डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है। सांसद पांडे ने कहा कि डोंगरगढ़ स्टेशन को 12 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर, चंद्रगिरी व प्रज्ञागिरी तीर्थ आनें वालें यात्रियों को काफी नई सुविधाएं व एक नया अनुभव अब मिलेगा। बोरतलाव व मुढ़ीपार के बीच 18 ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनाएं गए है। आनें वालें समय में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में भी डेवलपमेंट दिखेगा। कटघोरा रेल लाइन का कार्य भी जल्द शुरू होने की बात कही पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे ने अप व डाउन दोनों दिशा में लोकल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने मांग की। सुबह साढ़े 6. 30 बजे से 12 बजे तक रायपुर की ओर सुबह 8.30 बजें से शाम 4 बजे तक नागपुर की ओर लोकल ट्रेन नहीं है।

एयर कंडीशन हॉल की सुविधा

रेलवे स्टेशन में कालका पारा की ओर एयर कंडीशन वेटिंग हॉल बनाया गया है। जहां पर यात्री 20 रुपये प्रति घंटे में आराम कर सकतें है। जिसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पूर्व विधायक रामजी भारती, विनोद खांडेकर, सुरेंदर बन्नोआना, प्रकाश चौरड़िया, लता सिन्हा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, किरण वैष्णव, किरण साहू, शशिकांत द्विवेदी, हरविंदर सिंह मंगे, मनोज अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, उमा महेश वर्मा, जसमीत बन्नोआना, सुनील जैन, परविंदर सिंह मोंटी, तरुण हथेल, दिनेश गांधी, जैनकुमार मेश्राम, अनिल सिन्हा, के साथ रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी सहित शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

दी गई नई पहचान

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि स्टेशन का डेवलपमेंट में स्थानीय संस्कृति की पहचान को स्थान दिया गया है। डोंगरगढ़ स्टेशन में मां बम्लेश्वरी मंदिर का मॉडल व ज्योतधारी महिलाओं को दिखाया गया है। इसके अलावा दीवारों में आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है। जिसे खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उकेरा है। डोंगरगढ़ के लोगों ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी। जिसे आनें वालें समय में रेल मंत्री के समक्ष रखनें की बात कही।

मिलेगी यह नई सुविधाएं

स्टेशन में यात्रियों को 32579 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया, आकर्षक व सुव्यवस्थित प्रवेश व निकास द्वार, महिला एवं बाल सुविधा केंद्र, डायपर चेंजिग रूम, सुरक्षित वेटिंग हॉल, पार्किंग, वन स्टेशन वन उत्पाद जहां पर स्थानीय उत्पादों के लिए विशेष कियोस्क, आधुनिक वेटिंग हॉल, डिजिटल डिस्प्ले व टिकट काउंटर, स्वच्छ व स्मार्ट टॉयलेट, बेहतर लाइटिंग व चौड़े प्लेटफार्म व फुट ओवरब्रिज तथा एस्कलेटर व रैंप ताकि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को सहूलियत हो। एफओबी तक लिफ्ट की सौगात।

Published on:
23 May 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर