CG Crime News: राजनांदगांव जिले में वनांचल क्षेत्र मोहला थाना के सांगली गांव में खाना बनाने के नाम पर हुए विवाद पर एक पति द्वारा अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में वनांचल क्षेत्र मोहला थाना के सांगली गांव में खाना बनाने के नाम पर हुए विवाद पर एक पति द्वारा अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस हत्या में प्रयोग किए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 7 बजे सांगली निवासी 61 वर्षीय बिपतराम हिडामे का अपनी पत्नी घासोबाई के साथ खाना बनाने के नाम पर विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी घासोबाई खाना बनाने से मना कर दी। पत्नी के मना करने पर बिपतराम स्वंय खाना बनाया और खाना खाने के बाद खाट में सो रहा था। इस बीच उसकी पत्नी घासोबाई खाट में सो रहे अपने पति को धक्का देकर नीचे गिरा दी।
आक्रोशित पति बिपतराम सलामे ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी घासोबाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में घासोबाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी घर में बैठा रहा और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंची और मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर आरोपी पति बिपतराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।