
CG Crime News: कोरबा की दीपका पुलिस ने उन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने श्रमिक नेता मनमीत सिंह नामक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए अधमरा होने तक पीटा। मारपीट की इस घटना में मनमीत गंभीर रुप से घायल हो गया है, जो इस समय अपलो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
लगभग सवा माह पहले दीपका में श्रमिक नेता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी को कटघोरा के कोर्ट में पेश किया गया। (CG Crime News) जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि दीपका में कार्यरत श्रमिक नेता मनमीत सिंह पर 5 अगस्त 2024 की रात जानलेवा हमला हुआ था। घटना में श्रमिक नेता को गंभीर चोटें आई थी।
CG Crime News: एनसीएच गेवरा में प्राथमिक इलाज के बाद श्रमिक नेता को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया था। सूचना पर दीपका पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी नवल सिंह के अलावा चार अन्य युवक शामिल हैं। (CG Crime News) सभी को कोर्ट में पेश किया गया, यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि घटना ऐसे समय हुई थी जब श्रमिक नेता दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट के मामले को छुड़ाने पहुंचे थे। श्रमिक नेता बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे। (CG Crime News) इसी बीच नवल सिंह और उसके गिरोह में शामिल युवकों ने मनमीत पर हमला किया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Updated on:
19 Sept 2024 04:00 pm
Published on:
19 Sept 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
