राजनंदगांव

CG News: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भारी सैन्य मूवमेंट, देखकर चौंक गए यात्री, सामने आया VIDEO

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया जाएगा। इससे पहले राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया हैै

2 min read

CG News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात बने हुए हैं। कल आपातकाल से निपटने के लिए देशभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया जाएगा। इससे पहले राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया हैै। जिसमें सैन्य मूवमेंट नजर आ रहा है।

CG News: स्टेशन में चलाया तलाशी अभियान

यह वीडिया मंगलवार सुबह डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन की है। यात्रियों को स्टेशन पर एक असाधारण नज़ारा देखने को मिला। अचानक रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और डॉग स्क्वायड की सक्रियता ने आम यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को चौंका दिया। पूरे स्टेशन को सेनेटाइज किया गया, चारों प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई और बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया।

देखिए वीडियो

भिलाई में होगा मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय ने दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विदेशी हमले की स्थिति में आपातकालीन तैयारी को परखा और सुदृढ़ किया जा सके। यह अभ्यास देशभर में चिह्नित 244 ‘नागरिक सुरक्षा जिलों’ में आयोजित होंगे। सूची में भिलाई शहर को भी शामिल किया गया है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा- भारत सरकार ने कड़े निर्णय लिए हैं..

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मॉक ड्रिल के संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि पहलगाम घटना के बाद भारत सरकार ने कड़े निर्णय लिए हैं। केंद्र सरकार सभी संभावित खतरों को ध्यान में रखकर आवश्यक तैयारियां कर रही है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के निर्देशों का पूरी तरह पालन करेगी और मॉक ड्रिल के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Published on:
06 May 2025 06:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर