CG Rape Case: खड़गांव थाना क्षेत्र में शौच के लिए जंगल गई एक नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी दुराचार करने का मामला सामने आया है।
CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ए दिन बलातलकार को छेड़छाड़ की खबर सामने अति रहती है। वैसे ही अब राजनांदगाव के खड़गांव थाना क्षेत्र में शौच के लिए जंगल गई एक नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है।
CG Rape Case: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को धारा 65, 351(3) व 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई 3 नवबर को वह अपने पिता को खाना देने के बाद शौच के लिए तेंदू डोंगरी जंगल गई थी। आरोपी सुनील नेताम ने पीड़िता नाबालिग है, यह जानते हुए भी उसका पीछा करते हुए उसके पास पहुंचा और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर तेंदूडोंगरी जंगल में अनाचार किया।
शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी। आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार नेताम पिता नीरन नेताम उम्र 24 साल निवासी दिघवाड़ी थाना खड़गांव को उसके घर से गिरतार कर लिया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।