CG Job Fraud: राजनांदगांव जिले में शहर के कोतवाली थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था।
CG Job Fraud: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर के कोतवाली थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी गोरेलाल साहू निवासी क्लब चौक बसंतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुमीत कपडा दुकान में सेल्समेन का काम करता है । आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू निवासी वार्ड नंबर 5 इंदिरा नगर डोंगरगढ के द्वारा प्रार्थी गोरेलाल व 4 अन्य लोगोें को नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है।
शिकायत में प्रार्थी गोरेलाल साहू पिता रामनाथ निवासी बंसतपुर, संतोष देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी दुर्गा चौक, सतीश देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी शिक्षक नगर और उदय कुमार पिता जगदीश राम निवासी ग्राम खोरदो पोस्ट खुंदनी जिला बालोद एवं दयानंद साहू पिता संतोष कुमार निवासी पुराना ढाबा ने शिकायत की थी।
बताया है आरोपी राजेश साहू द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से लगातार संपर्क किया जाता था और रेलवे में नौकरी लगाने पांचो से 17 लाख रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाया गया और रकम भी वापस नहीं किया गया। पुलिस आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 38 साल पता डोंगरगढ़ इंदिरा नगर वार्ड नंबर 5 को गिरतार कर लिया है।