राजनंदगांव

नौैकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी! 17 लाख रुपए लेकर भागने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार..

CG Job Fraud: राजनांदगांव जिले में शहर के कोतवाली थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था।

less than 1 minute read
नौैकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी! 17 लाख रुपए लेकर भागने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार(photo-unsplash image)

CG Job Fraud: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शहर के कोतवाली थाना में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों से 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कोतवाली टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी गोरेलाल साहू निवासी क्लब चौक बसंतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सुमीत कपडा दुकान में सेल्समेन का काम करता है । आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू निवासी वार्ड नंबर 5 इंदिरा नगर डोंगरगढ के द्वारा प्रार्थी गोरेलाल व 4 अन्य लोगोें को नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है।

CG Job Fraud: 17 लाख रुपए लेकर नहीं लगवाया नौकरी

शिकायत में प्रार्थी गोरेलाल साहू पिता रामनाथ निवासी बंसतपुर, संतोष देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी दुर्गा चौक, सतीश देवांगन पिता नरेन्द्र देवांगन निवासी शिक्षक नगर और उदय कुमार पिता जगदीश राम निवासी ग्राम खोरदो पोस्ट खुंदनी जिला बालोद एवं दयानंद साहू पिता संतोष कुमार निवासी पुराना ढाबा ने शिकायत की थी।

बताया है आरोपी राजेश साहू द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से लगातार संपर्क किया जाता था और रेलवे में नौकरी लगाने पांचो से 17 लाख रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाया गया और रकम भी वापस नहीं किया गया। पुलिस आरोपी राजेश साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 38 साल पता डोंगरगढ़ इंदिरा नगर वार्ड नंबर 5 को गिरतार कर लिया है।

Published on:
29 May 2025 03:50 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर