CG Crime: पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी अफजल हुसैन पिता मस्ताक हुसैन निवासी दिग्विजय वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Fraud Case: कोतवाली थाना में पुलिस आरक्षक भर्ती की फर्जी नियुक्ति पत्र देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और मामले का मास्टर माइंड फरार था। पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी अफजल हुसैन पिता मस्ताक हुसैन निवासी दिग्विजय वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 2024 को प्रार्थी संतोष कुमार घ्रुर्वे निवासी ग्राम नवागांव कंवर थाना गातापार जिला खैरागढ़ ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में उसके पुत्र रूपेश ध्रुर्वे एवं गांव के चंद्रपाल नेताम को पुलिस आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने आरोपी अब्दुल हुसैन खान निवासी पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव, पियुष वडेरा निवासी चिखली, अमित सिंह निवासी भिलाई द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में 5 लाख 25 हजार रुपए लिए थे। पुलिस इस मामले में आरोपी पियुष वडेरा, अमित सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। मुख्य आरोपी फरार था।