राजसमंद

हॉस्पिटल में हो जाए यह काम तो मरीजों को नहीं काटने पड़े चक्कर…पढ़े कौनसा है काम

जिले के सबसे बड़े आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं मिल रही है। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से इसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मशीनों के डाटा का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है।

2 min read
oplus_2

राजसमंद. जिले के सबसे बड़े आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मशीनों का डाटा आदान-प्रदान नहीं होने के कारण अटक गया है। इसके लिए आईएचएमएस से निरंतर संवाद बनाया जा रहा है, लेकिन अभी यह काम होना मुश्किल लग रहा है। जिले से आर. के. राजकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन 1500 से अधिक रोगी उपचार के लिए आते हैं। इसी प्रकार 100 से अधिक रोगियों को भर्ती किया जाता है। ऐसे में अधिकांश मरीजों की कई प्रकार की जांच कराई जाती है। ओपीडी में आने वाले रोगियों की जांच कराने के पश्चात उसे रिपोर्ट लेने के लिए दोपहर में फिर से आना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को राहत दिलाने के लिए चिकित्सालय प्रशासन को जिला कलक्टर ने मरीजों को मोबाइल पर ऑनलाइन जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। चिकित्सालय प्रशासन ने इसके लिए काफी प्रयास भी किए, लेकिन तकनीकी अड़चनों के चलते अभी इसका शुरू होना मुश्किल लग रहा है। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से जयपुर स्थित इंटिग्रेटेड हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम (आईएचएमएस) सॉफ्टवेयर के तकनीकी विशेषज्ञों से इसके लिए सहायता ली गई। उन्होंने मशीनों की कुछ केबल आदि बदलवाकर भी देखा, काफी प्रयास भी किए गए, लेकिन डाटा का आदान-प्रदान नहीं होने के कारण अभी तक उक्त कार्य में सफलता नहीं मिली है। इसमें अभी और समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

पर्ची पर होता एचआईडी नम्बर

मरीज के चिकित्सालय पहुंचने पर उसे पर्ची बनवानी पड़ती है। उसमें मरीज का नाम, उम्र, मोबाइल नम्बर और बीमारी आदि की जानकारी ली जाती है। उक्त पर्ची पर हॉस्पिटल इंफोरमेशन डिटेल (एचआईडी) नम्बर होता है। वह नम्बर मरीज की पर्ची के साथ जांच रिपोर्ट आदि पर भी अंकित होगा। इसके आधार पर ही मोबाइल पर मरीज को रिपोर्ट मिलेगी। हालांकि यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।

यह करना होगा काम

आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के खून की विभिन्न प्रकार की, पेशाब, हारमोन सहित 56 प्रकार की जांच होती है। जांच मशीनों को सॉफ्टेवयर के माध्यम से कम्प्यूटर से जोडकऱ डाटा का आदान-प्रदान होने पर ही ऑनलाइन रिपोर्ट मिल सकती है। तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन डाटा अपलोड नहीं हो रहा है।

कर रहे प्रयास, आ रही कुछ तकनीकी समस्या

मरीजों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने में तकनीकी समस्या आ रही है। उसे दूर करने के लिए जयपुर स्थित आईएचएमएस से चर्चा चल रही है। समस्या का समाधान होने पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना संभव होगा।

  • डॉ. रमेश रजक, पीएमओ, आर.के.राजकीय चिकित्सालय राजसमंद
Updated on:
19 Nov 2024 11:04 am
Published on:
19 Nov 2024 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर