देवगढ़ थाना क्षेत्र में मंडावर पंचायत के डूंगातो की गुआर में 70 साल की वृद्ध महिला की हत्या कर शव जलाने के मामले में देवगढ़ पुलिस ने 5 दिन बाद ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग बहनों को निरुद्ध किया है।
Rajasthan News: राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में मंडावर पंचायत के डूंगातो की गुआर में 70 साल की वृद्ध महिला की हत्या कर शव जलाने के मामले में देवगढ़ पुलिस ने 5 दिन बाद ही वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग बहनों को निरुद्ध किया है। फिलहाल उन्होंने हत्या का कारण खाट पर नहीं बैठने देने पर आवेश में धक्का देने से महिला की मौत होना बताया है। लेकिन, मामले में पुलिस उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
इस पर पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों को निरुद्ध कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई किशोरसिंह, हैड कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल सुरेश चौधरी, मोहित ओला, धर्मेन्द्र ओला, मुकेश, रामचंद्र, ललिता, विष्णु, रामस्वरुप आदि शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि खाट पर बैठने को लेकर उस महिला की दोनों बहनों से कहासुनी हो गई थी, जिस पर आवेश में आकर दोनों नाबालिग बहनों ने महिला को धक्का दे दिया था। इससे महिला मुंह के बल पत्थर पर जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वे काफी डर गईं, जिससे लाश को बाड़े में ले जाकर घास व कांटे डालकर आग लगाते हुए शव को जलाने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह नहीं जलने पर अवशेष गड्ढ़ा खोदकर दबा दिए थे।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि गत एक जून को मंडावर पंचायत के डूंगातो की गुआर निवासी सोहनदेवी पत्नी शेरसिंह रावत की हत्या के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी के निर्देशन एवं एएसपी व डीएसपी भीम पारस चौधरी के निकटतम सुपरविजन में देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई व राजसमंद महिला थाना प्रभारी सीआई संगीता बंजारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया।
एफएसएल व एसओबी टीम की ओर से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर गहन तहकीकात की गई। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि पर दो नाबालिग किशोरियों से पूछताछ की। इस पर पहले तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई, लेकिन बाद में टूट गई और हत्या करना कबूल कर लिया।