आमेट के राजस्व गांव माणकदेह स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के छात्र-छात्राओं को पिकनिक पर ले जाते समय बस पलट गई थी। इसमें तीन बालिकाओं की मौत हो गई थी, वहीं 20 से अधिक घायल हो गए थे। मृतक दोनों चचेरी बहनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
राजसमंद. शिक्षा विभाग ने बिना अनुमति बच्चों को पिकनिक के ले जाने के मामले में संस्था प्रधान को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया है। वहीं हादसे में मृतक दोनों चचेरी बहनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूरे गांव शौक में डूब गया। गौरतलब है कि राजसमंद-पाली जिले की सीमा पर देसूरी घाट सेक्शन पार करने के दौरान रविवार को स्कूली बच्चों से भरी बस के ब्रेक फेल होने से दुर्घटना में तीन बालिकाओं की मौत हो गई थी। हादसे में घायलों को आर. के. राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां सिर्फ एक घायल का उपचार जारी है, जबकि शेष घायलों को सोमवार को दोपहर बाद छुट्टी दे दी गई। उदयपुर में उपचाररत एक छात्र को अहमदाबाद रैफर किया गया है।
आमेट तहसील की राछेटी पंचायत अंतर्गत राजस्व गांव माणकदेह स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ सहित 67 लोग रविवार सुबह पिकनिक के लिए रवाना हुए। बस के रवानगी के कुछ देर बाद राजसमंद-पाली जिले की सीमा पर देसूरी घाट सेक्शन पार करते समय बस के ब्रेक फेल होने से बस पलट गई। इससे बस में सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। जबकि घायल 15 छात्र-छात्रा एवं स्टॉफ सदस्यों को आर.के.राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीएमओ डॉ. रमेश रजक के अनुसार एक घायल का उपचार जारी है, जबकि शेष सभी छुट्टी दे दी गई। हादसे में मृतक तीन छात्राओं की मौत हो गई थी।
जिला शिक्षा अधिखारी मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि माणकदेह स्थित राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के संस्था प्रधान राजेन्द्र सिंह सिसोदिया शिक्षा विभाग की बिना अनुमति के बच्चों को पिकनिक पर ले जा रहे थे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रारंभिक जांच में विभाग से अनुमति नहीं लेने पर संस्था प्रधान को निलम्बित कर दिया गया है। उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेलमगरा किया गया है। मामले की जांच जारी है।
आमेट तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत राछेटी के राजस्व गांव माणकदेह िस्थत महात्मा गांधी विद्यालय से रविवार को पिकनिक पर जा रही स्कूल बस के देसूरी घाट क्षेत्र में पलटने के मामले में सोमवार को विद्यालय के शिक्षक ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। महात्मा गांधी विद्यालय माणकदेह के अध्यापक रामपुर थाना खण्डेला सीकर निवासी संतोष कुमार पुत्र बनवारी लाल माली ने बस के चालक हरदयाल सिंह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर चारभुजा थाने में मामला दर्ज करवाया है। चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह राव ने बताया कि चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू करते हुए उसकी तलाश की जा रही है। बताया कि चालक हादसे के बाद से ही फरार है।
रविवार को चारभुजा के पास देसूरी की नाल में हुई स्कूल बस दु:खदाई घटना में दो चचेरी बहनों सहित तीन बालिकाओं की मौत के बाद सोमवार को मानकदेह गांव में रहने वाली चचेरी बहन आरती पुत्री मीठालाल,ललिता पुत्री प्रकाश नट का गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं रविवार को एक अन्य बालिका प्रीति पुत्री नरेंद्र सिंह का चावण्ड खेड़ा में अंतिम संस्कार किया गया।