गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने निकाला भैंस का दूध
क्षेत्र अर्जुनगढ़ में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म अपने प्रवास के दौरान गांव में स्थित एक पशुपालक के मकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने भैंस का दूध निकाला और पिया। इसके साथ ही उन्होंने इस पशुपालक के यहां पर मक्की की रोटी एवं चटनी खाकर का स्वाद लिया।
प्रभु श्रीनाथजी के किए दर्शन
नाथद्वारा. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को प्रात: प्रभु श्रीनाथजी की मंगला की झांकी के दर्शन किए। मंत्री बेढम शनिवार देर रात्रि को नाथद्वारा पहुंचे तथा यहां न्यू कॉटेज में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद उन्होंने रविवार को प्रात: प्रभु श्रीनाथजी के मंगला झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मंदिर की स्वागत परंपरानुसार के अनुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने राज्यमंत्री का उपरना ओढ़ा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। दर्शन के बाद पुन: मंत्री के न्यू कॉटेज पहुंचने पर नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने श्रीनाथजी की छवि एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, मनीष सुराणा, भूपेंद्रसिंह, शंभु शर्मा, धर्मेंद्र काबरा, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार गृह राज्य मंत्री के मोगाणा गांव से गुजरने पर वहां भी उनका विजयप्रकाश गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर आदि ने स्वागत किया।