जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अप्रेल को दो सत्रों में किया जाएगा।
राजसमंद. जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अप्रेल को दो सत्रों में किया जाएगा। परीक्षा का पहला सत्र सुबह10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। राजसमंद जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिनमें 6 राजकीय एवं 7 निजी विद्यालय शामिल हैं। कुल 8064 अभ्यर्थी दो पारियों में परीक्षा देंगे। प्रत्येक पारी में 4032 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। अर्थात, प्रातः 9 बजे तक प्रवेश आवश्यक है, इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक नरेश बुनकर ने जानकारी दी कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक नियुक्तियां की गई हैं। तीन सतर्कता दल गठित किए गए हैं। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक सिस्टम तथा दो वीडियोग्राफर्स तैनात रहेंगे, ताकि परीक्षा में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
परीक्षा में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है:
सिख धर्म के परीक्षार्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी की अनुमति होगी, परंतु कृपाण छोटी और ढकी हुई होनी चाहिए। उन्हें परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पूर्व पहुँचना अनिवार्य है। यदि प्रतीकों में कोई संदेहास्पद वस्तु पाई गई, तो उसे परीक्षा कक्ष में नहीं ले जाने दिया जाएगा।