राजसमंद

राजस्थान में कक्षा नवमीं और 11 वीं अद्र्धवार्षिक परीक्षा में इस तरह मिलेंगे नम्बर…जानें पूरी प्रक्रिया

प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कक्षा 9 और 11 वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 14 दिसम्बर से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से ब्लू प्रिंट जारी किया है। इसमें बताया कि परीक्षा का पैटर्न और अंकों के वितरण की जानकारी दी गई है।

less than 1 minute read
Testing was done in 193 schools, this will decide the ranking of school education

राजसमंद. राजस्थान में कक्षा 9वीं और 11वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने विद्यार्थियों के लिए एक नया ब्लू प्रिंट जारी किया है, जिसमें परीक्षा पैटर्न और अंकों के वितरण की जानकारी दी गई है। इस ब्लू प्रिंट से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी। कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अद्र्धवार्षिक परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही नील पत्र तैयार कर भिजवाए हैं।

ब्लू प्रिंट का स्वरूप

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए ब्लू प्रिंट के अनुसार, अर्धवार्षिक परीक्षा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न होंगे। इनमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न, रिक्त स्थान भरने वाले प्रश्न, अतिअल्प, लघु, दीर्घ उत्तरात्मक, और निबंधात्मक प्रश्न शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, जिन विषयों में मानचित्र की आवश्यकता है, वहां मानचित्र भी दिया जाएगा। हिंदी और अंग्रेजी विषयों में पठित और अपठित गद्यांश भी दिए जाएंगे।

बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आधारित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पैटर्न के आधार पर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं समान रूप से आयोजित की जाएंगी।

विभाग प्रतिशत विवरण

ज्ञान आधारित प्रश्न 50 प्रतिशत विद्यार्थी को आधारभूत ज्ञान का मूल्यांकन।
अर्थग्रहण / अवबोध 20 प्रतिशत पाठ्यक्रम के विषयों के अर्थ समझने और अवबोध का मूल्यांकन।
अभिव्यक्ति / ज्ञानोपयोग 20 प्रतिशत प्राप्त ज्ञान का उपयोग व अभिव्यक्ति का मूल्यांकन।
मौलिकता / कौशल 10 प्रतिशत कौशल, समस्या समाधान और मौलिक विचार की जांच।
पाठ्यक्रम में शामिल विषय 70 प्रतिशत अर्धवार्षिक परीक्षा में 70प्रतिशत पाठ्यक्रम शामिल।
प्रश्न प्रकार वस्तुनिष्ठ, रिक्त स्थान भरने, लघु, दीर्घ उत्तर, निबंधात्मक।
विशेष प्रश्न मानचित्र (जहां आवश्यक हो), पठित / अपठित गद्यांश।

Updated on:
06 Dec 2024 11:04 am
Published on:
06 Dec 2024 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर