
रेलमगरा. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित धार्मिक स्थानों, दुकानों, केबिनों एवं घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामलों में पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के तीन आरोपियों से रिमाण्ड अवधि के दौरान की गई पूछताछ में उन्होंने करीब 28 चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की बताई निशानदेही पर करीब 20 लाख रुपए का चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद किया है। आरोपी मौज-शौक के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
थाना अधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि चोरी के प्रकरणों में की गई तफ्तिश में पुलिस के हत्थे चढे रेलमगरा थाना क्षेत्र के उदलपुरा निवासी मुकेश भील, नारायण लाल भील एवं चित्तौडगढ़़ जिले के भोपालसागर थाना क्षेत्र के लुणेरा निवासी दिनेश कुमार से रिमाण्ड अवधि के दौरान की गई गहन पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र के कोटड़ी में नारायण कीर की दुकान से सोने के दो मादलिए, पायजेब जोड़ी, बिछिया, कोटड़ी में ही खाद-बीज की दुकान के ताले तोडकऱ सब्जियों के बीज, साबुन, 3 हजार रुपए नकद, कोटड़ी विद्यालय के ताले तोडकऱ मोटर पम्प के साथ 3 हजार नकद, कोटड़ी निवासी नानालाल जाट के घर से 15 हजार नकद, माताजी का खेड़ा स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर के दान पात्र एवं चांदी के छत्र, काबरा विद्यालय से एलसीडी, सुनारिया खेड़ा विद्यालय के ताले तोडकऱ चोरी का प्रयास करना, दरीबा में मंशापूर्ण महादेव मंदिर से एलसीडी, स्पीकर, पीपावास विद्यालय के ताले तोडकऱ चोरी का प्रयास करने, दरीबा चौराहे पर स्थित केबिनों से मोबाइल, बाइक सीट कवर, कपड़े, होम थियेटर, गवारड़ी मंदिर से दान पात्र चुराने, आंजना में भैरूनाथ मंदिर से दानपात्र चुराने, चराणा बावजी स्थान से दानपात्र चुराने, सांसेरा स्थित जलदेवी माता मंदिर से दानपात्र चुराने, पनोतिया स्थित माताजी के मंदिर से दानपात्र चुराने, माता जी का खेड़ा स्थित होटल से एलसीडी चुराने, लुणेरा स्थित भैरूनाथ मंदिर से दानपात्र चुराने, सनवाड़ स्थित बालाजी मंदिर से दानपात्र चुराने, भरक गांव स्थित दुकान से गैस सिलेंडर चुराने, भोपालसागर स्थित गणेश मंदिर से दानपात्र, गैस टंकी, दुकान से वैल्डिंग मशीन, फतहनगर में उदयपुर मार्ग स्थित बालाजी मंदिर से दानपात्र चुराने, ओवरब्रिज के समीप स्थित मंदिर से दानपात्र चुराने, रेलमगरा में बस स्टैण्ड पर स्थित केबिनों के ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास करने एवं फतहनगर में माताजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने की वारदातें कबूल की है।
पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के आरोपियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने 10 मोटर साईकिल, 3 बड़ी एलसीडी, 4 गैस सिलेंडर, होम थियेटर, स्पीकर, गैस चूल्हे, सोने के मादलिए, चांदी के पायजेब, बिछिया, चांदी के छत्र, दूरबीन, घरेलू बर्तन, बड़ी मात्रा में बिड़ी तम्बाकु, सिगरेट, गुटखा पैकेट, मोबाइल एसेसरीज, कपड़े, बाइक सीट कवर, बैग के साथ नकदी सहित करीब 20 लाख की कीमत का माल बरामद किया है।
आरोपियों से की गई पुछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का आरोपी उदलपुरा निवासी मुकेश भील मास्टर माइण्ड होकर दरीबा में स्थित आर.डी. माइंस में कार्यरत बीएसए कंपनी में कार्यरत है। वह दिन के समय में कंपनी में नौकरी करता है और रात्रि के समय में गिरोह के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वारदातों को अंजाम देने के दौरान किसी भी प्रकार की जाग हो जाने पर डराने धमकाने के लिए गिरोह के सदस्य साथ में तलवार के साथ अन्य धारदार हथियार भी साथ रखते थे। गिरोह विगत करीब एक वर्ष से क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे दिन के समय में रेकी कर सूने पड़े स्थानों पर रात्रि के समय में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
Published on:
06 Dec 2024 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
