धर्म और अध्यात्म

दूसरों से जलन होती है तो सुन लें प्रेमानंद महाराज की यह बात

Premanand Ji Maharaj Ke Pravachan: ईर्ष्या और जलन मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृत्तियां हैं, इससे शायद ही कोई सामान्य मनुष्य बचा हो। ये हद से अधिक बढ़ जाएं तो अपराध तक का भी कारण बन सकती हैं और व्यक्ति का सुकून-चैन छीन सकती हैं, ऐसे में इस पर नियंत्रण जरूरी है। संत प्रेमानंद महाराज से आइये जानते हैं इसका इलाज क्या है (How to control jealousy) ।

2 min read
May 21, 2025
How to control jealousy: ईर्ष्या को कैसे नियंत्रित करें, जानिए प्रेमानंदजी महाराज से (Photo Source: Pinterest)

How To Control Jealousy: भक्तों के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने ईर्ष्या और जलन को काबू रखने का इलाज बताया है। इसे हर मनुष्य को जानना चाहिए, ताकि वह इन्हें काबू कर अपना सुकून वापस पा सके और सद्मार्ग से न भटके। आइये जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को जलन का क्या इलाज बताया …


प्रेमानंद महाराज कहते हैं क्षण में रूठना और क्षण में मान जाना हृदय के हल्केपन की निशानी है। इसी से ईर्ष्या और जलन जैसी भावनाओं को खाद पानी मिलता है। यह इस बात का संकेत है कि अंतःकरण (हृदय) मलिन हो चुका है, इसको न संभालने पर यह छोटी-छोटी बातों पर परेशान करेगा।


इसलिए इसको पवित्र करना होगा। गुरु के नामजप और भगवान की कथा पढ़ने सुनने से ही इसका इलाज संभव है। साथ ही भजन कीर्तन, सत्संग करना होगा, शास्त्रों का स्वाध्याय करें, इससे हृदय शीतल होगा। ऐसा होने पर कोई कड़वी बात कह दे, निंदा कर दे या अपमान कर दे तो भी व्यक्ति मुस्कुराकर उस पर ध्यान नहीं देता कि यह निंदक का अपना विचार है, हम क्यों उसके गलत रास्ते पर चलें। आइये जानते हैं आपकी कुछ अन्य परेशानियों का जवाब

ये भी पढ़ेंः


कारोबार से आसक्ति हटाने और प्रपंच से बचने का क्या उपाय है


एक सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कारोबार से आसक्ति नहीं हटाना है, क्योंकि ऐसा होने पर व्यक्ति कारोबार ही नहीं करेगा। उसे पूजा समझना होगा, ऐसे में आप प्रपंच में भी प्रवेश कर भी खुश रहेंगे, भले कष्ट मिले। समाज की सेवा भगवान की सेवा है। ऑफिस पूजा घर है, यहां ईमानदारी से समाज के लोगों को कैसे सुख मिले इस तरह की सोच, नामजप के साथ कार्य करें और कोई व्यसन न करें, शराब न पीएं, मांस न खाएं, बेईमानी न करें या कोई और गलत काम न करें तो यही भगवान की प्राप्ति करा देगा।

Published on:
21 May 2025 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर