Bihar ITI Result 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई) का रिजल्ट जारी कर दिया है।
Bihar ITI Result 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई), 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि आपने भी ये परीक्षा दी थी, तो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर देखें। बता दें, आईटीआई की परीक्षा 9 जून 2024 को हुई थी।
आईटीआई की परीक्षा वे छात्र दे सकते हैं जो 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या 10वीं कक्षा में हैं। आईटीआई प्रोग्राम के लिए छात्रों का चयन बिहार ITICAT की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।
बता दें कि जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आईटीआई प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ आवश्यक दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी लानी होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।