हिमाचल बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार 85,000 से अधिक छात्रों को है। कुल 2 हजार 258 केंद्रों पर एचपीबीओएसई बोर्ड परीक्षा हुई थी।
आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के परिणाम की घोषणा करेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने एचपीबीओएसई परीक्षा 2024 दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। एचपीबीओएसई परिणाम के साथ-साथ एचपी बोर्ड अधिकारी टॉपर्स लिस्ट, कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख और 12वीं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत से संबंधित विवरण भी घोषित करेगा।
हिमाचल बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार 85,000 से अधिक छात्रों को है। कुल 2 हजार 258 केंद्रों पर एचपीबीओएसई बोर्ड परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम-से-कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
साल 2023 में 1,05,369 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 83,418 छात्र पास हुए थे। एचपीबीओएसई 2023 में 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 79.94 था। वहीं आज वर्ष 2024 का परिणाम जारी होने वाला है।
हिमाचल बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो जाने पर छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अपना रिजल्ट ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं। छात्र एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करें। फोन के मैसेज ऐप पर जाएं। यहां टाइप करें- HP12 रोल नंबर और 5676750 पर भेज दें। कुछ देर में रिजल्ट का मैसेज आपके फोन में आएगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
होमपेज पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं
रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें