राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 8वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है।
RBSE 8th Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 8वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे छात्र जिन्होंने राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट मई महीने पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठवीं परीक्षा की कॉपियां चेक करने का काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। करीब 539 केंद्रों पर कॉपियां चेक करने का काम चल रहा है। हालांकि, शिक्षकों के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की ड्यूटी में शामिल होने के कारण रिजल्ट आने में थोड़ी देरी हो रही है।
मालूम हो कि पिछले बार रिजल्ट 17 मई को आए थे। वहीं इस साल भी राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Result 2024) मई के पहले या दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थी। इस परीक्षा के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में सभी विषय अधिकतम 100 अंकों के होते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 8वीं कक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं
इसके बाद ‘Rajasthan 8th Board Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें
एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर आदि डालें और सबमिट बटन दबाएं
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें