SSC CGL Result 2024: एसससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर के बीच किया गया था। वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। यहां देखें रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट-
SSC CGL Result 2024: एसससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर के बीच किया गया था। वहीं इस परीक्षा के लिए आंसर की 3 अक्टूबर को जारी की गई थी। ऐसे में छात्रों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।
एसससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा (SSC CGL Tier 1 Result) में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ही एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा देंगे। दूसरे राउंड की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल हुए युवाओं को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह देकर नौकरी का ऑफर दिया जाएगा। बता दें, कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के जरिए कुल 17, 727 पद भरे जाएंगे।