पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से जल्द ही 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से जल्द ही 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। वहीं अब परीक्षा के तीन महीने के भीतर रिजल्ट जारी किया जाने वाला है। अगर आपने भी पश्चिम बंगाल 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखें।
मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा के परिणाम 8 मई को एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे। वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 3 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं।
आप अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। दरअसल, कई बार रिजल्ट आने के बाद सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में आप एसएमएस के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से अपना रिजल्ट देखें। पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए WB 12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद SMS को 56263 या 56070 पर भेज दें।
बोर्ड ने इससे पहले 2 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए थे। WBCHSE बोर्ड की परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे।