पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज यानी 2 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की गई है।
इस वर्ष WBBSE बोर्ड की परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। ऐसे में उन 8 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हुआ।
आप अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। दरअसल, कई बार रिजल्ट आने के बाद सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में आप एसएमएस के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से अपना रिजल्ट देखें। पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए WB 10 के साथ अपना रोल नंबर टाइप करें। इसके बाद SMS को 56263 या 56070 पर भेज दें।