सागर

मां नर्मदा जयंती पर निकली 161 मीटर की चुनरी यात्रा

सागर. मां नर्मदा जयंती पर मंगलवार को 161 मीटर की चुनरी यात्रा निकली। यात्रा दोपहर 3 बजे महाकाली मंदिर चमेली चौक से प्रारंभ हुई। जो बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती से वापस चमेली चौक देव डूठाबली हनुमान मंदिर प्रांगण समाप्त हुई, मां नर्मदा धाम में सभी भक्तों ने पूजन अर्चना कर चुनरी अर्पित की।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025
chunri

सागर. मां नर्मदा जयंती पर मंगलवार को 161 मीटर की चुनरी यात्रा निकली। यात्रा दोपहर 3 बजे महाकाली मंदिर चमेली चौक से प्रारंभ हुई। जो बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती से वापस चमेली चौक देव डूठाबली हनुमान मंदिर प्रांगण समाप्त हुई, मां नर्मदा धाम में सभी भक्तों ने पूजन अर्चना कर चुनरी अर्पित की। महाआरती कर महाभोग एवं नर्मदा जल की बॉटल का वितरण कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोनी मारुति ने किया। चुनरी यात्रा में सैकड़ों महिलाएं पुरुष भक्तगण मां नर्मदा जी का जयकारा करते हुए जा रहे थे। कार्यक्रम में बद्री प्रसाद शुक्ला, मिंटे महाराज ,प्रदीप पप्पू गुप्ता, नरेंद्र नर्गाच, अरविंद पंडा, नवल किशोर सोनी ,रुपेश सोनी, राजेश जडय़िा, बबलू सोनी, सतीश सोनी, मदन चचोदिया, सीताराम तिवारी सहित अन्य भक्त शामिल हुए।

मां नर्मदा के प्रकटोत्सव पर किया दुग्धाभिषेक

सागर. राम दरबार मंदिर के महंत गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज ने मां नर्मदा के दक्षिण तट स्थित खाम घाट मां रेवा दद्दा आश्रम में पहुंच कर विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना को लेकर शिवलिंग का निर्माण किया। मां नर्मदा की जल धार में दूध की धारा से दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई और मिष्ठान्न खिलाया। महाराज ने कहा कि मां नर्मदा वैराग्य की जननी है। मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासी के हृदय में वैराग्य वा सेवा का भाव उत्पन्न होता है। इस शुभ अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल करेली के भारती मधू पालीवाल, सूरज पटेल, चिराग शर्मा एवं प्रेम राय आदि उपस्थित रहे।

Published on:
05 Feb 2025 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर