प्रयागराज से लौटते समय कटनी के पास हुआ हादसा, - यहां गढ़ाकोटा के पास सवारियों से भरे मालवाहक व बस की टक्कर में 5 घायल
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे रहली निवासी परिवार की कार को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि पति व 2 बेटे घायल हुए हैं। घटना कटनी के पास शनिवार-रविवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार रहली के वार्ड नंबर-9 पुरानी बजरिया निवासी वकील वीरेंद्र सोनी अपने परिवार के साथ कार से महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, वहां से वापस लौटते समय कटनी के पास उनकी कार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में भारती पत्नी वीरेंद्र सोनी की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र सोनी, उनके बेटे अंशुल व निखिल सोनी घायल हुए हैं। रविवार को स्थानीय पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर रहली पहुंचे, जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सागर-दमोह स्टेट हाइवे पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सवारियों से भरे मालवाहक व स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायल महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से वापस अपने घर विदिशा लौट रहे थे। गढ़ाकोटा के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बस ने मालवाहक को टक्कर मार दी। घटना के समय मालवाहन में करीब 15 लोग सवार थे। गढ़ाकोटा स्वास्थ्य केंद्र के ड्यूटी डॉ. अमन प्रजापति ने बताया कि 5 घायल अस्पताल आए थे, जिसमें मालवाहक के चालक मनोज लोधी को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया है। वहीं दुर्घटना में घायल देवेंद्र किरार, रोशनी, खुशी और सुनील किरार निवासी विदिशा का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं।
प्रयागराज से लौटते समय 11 फरवरी की रात हुए एक सड़क हादसे में सागर निवासी 2 महिलाओं की मौत हुई थी। चित्रकूट के पठा गांव के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी ने कार को टक्कर मारी, जिससे कार के टायर फटे और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में इतवारी निवासी कुसुम पत्नी रवींद्र सिंह गौर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसी कार में सवार मछरयाई निवासी रेखा साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।