सागर

अलर्ट के बाद न भारी बारिश हुई ना ही चली आंधी, सटीक नहीं बैठ रहे बारिश के पूर्वानुमान

सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री लुढ़ककर 26.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है।

2 min read
Jun 24, 2025
sagar

प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट मैसेज जारी करना शुरू कर दिया है, जो लोगों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए पहुंचाए जा रहे हैं। आमतौर पर यह मैसेज भारी बारिश या आंधी-तूफान के संदेशों वाले होते हैं। विभाग के द्वारा लगाए जा रहे यह पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठ रहे हैं। रविवार को जारी अलर्ट मैसेज के बाद जिले में न तो बहुत भारी बारिश हुई और न ही तेज आंधी चली। इस अलर्ट के चक्कर में कुछ लोगों की प्लानिंग जरूर खराब हो गई।
दरअसल रविवार दोपहर 1.44 बजे मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक अलर्ट मैसेज जारी किया था। मैसेज में अगले 24 घंटों में प्रदेश के मुरैना, निवाड़ी, सागर, श्योपुर, टीकमगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की बात कही गई थी तो वहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी तूफान होने की संभावना जताई थी, जबकि रविवार से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 3.4 मिमी तो दिन में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसको मिलाकर शहर में अब तक कुल 79.7 मिमी बारिश हुई है।

सामान्य से 9 डिग्री नीचे आया तापमान

शहर में जारी रिमझिम बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री लुढ़ककर 26.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी हल्की गिरावट के साथ 23.1 डिग्री पर आ गया। तापमान में आई इस गिरावट से लोगों ने चार दिन पहले तक पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली है।

बाहर जाना कैंसिल करना पड़ा

शहर के कटरा बाजार क्षेत्र निवासी अमित जैन ने बताया कि रविवार को व्यक्तिगत काम से पत्नी, बच्चे के साथ भोपाल जा रहा था, लेकिन मोबाइल पर भारी बारिश का अलर्ट देखकर प्लान कैंसिल कर दिया, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। वहीं मकरोनिया क्षेत्र निवासी आशीष दुबे ने बताया कि उन्हें कंपनी के काम से नरसिंहपुर जाना था, लेकिन बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट देखकर परिजनों ने जाने से रोक दिया। इसके अलावा कई और ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी प्लानिंग कैंसिल की।

Published on:
24 Jun 2025 04:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर