सागर

चने की फसल पर इल्ली का प्रकोप, ठंड का भी नहीं असर

दवाओं का छिड़काव कर रहे किसान, कृषि विभाग में दवा न होने से बाजार से कर रहे खरीदी

less than 1 minute read
Jan 04, 2025
फसल चट करती इल्ली

बीना. रबी सीजन की फसल पर कीटों का प्रकोप बढऩे लगा है और फसल को बचाने के लिए किसानों ने दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है। साथ ही उगरा रोग भी चना, मसूर में लग रहा है, जिससे फसल सूख रही है।
चना की फसल को इल्ली चट कर रही है। कड़ाके की ठंड पडऩे के बाद भी इल्ली पर असर नहीं हो रहा है, इसलिए किसान बाजार से दवाएं खरीदकर छिड़काव कर रहे हैं। कृषि विभाग में कीटनाशक दवा न आने से किसान बाजार से ही महंगे दामों पर दवा खरीदते हैं और दुकानदार के बताए अनुसार छिड़काव कर देते हैं, जिससे कई बार इल्ली पर असर नहीं होता है। वहीं, मसूर और चना की फसल में उगरा रोग भी लग रहा है, जिससे फसल सूख रही है, इसकी रोकथाम के लिए किसानों के पास कोई उपाय भी नहीं है। किसान सुजान लोधी ने बताया कि चना फसल में इल्ली का प्रकोप बढ़ रहा है। रात के समय कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है, लेकिन उससे भी इल्ली कम नहीं हो रही है।

बाजार में सज गईं कीटनाशक की दुकानें
इल्ली सहित अन्य कीटों का प्रकोप कम करने के नाम पर बाजार में कीटनाशक दवाओं की दुकानें सज गई हैं और किसानों को गुमराह कर महंगे दामों पर दवाएं बेची जा रही हैं, जिससे कई बार फसल तक खराब हो जाती है। इस ओर कृषि विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं।

सलाह लेकर करें दवाओं का छिड़काव
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि फसलों को कीटों से बचाने के लिए किसान दवाओं का छिड़काव करें, लेकिन कृषि विभाग से दवाओं और किस मात्रा में इसका उपयोग करना है जानकारी जरूर लें। दवाओं की मात्रा ज्यादा होने पर फसल को नुकसान हो सकता है।

Published on:
04 Jan 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर