सागर

स्पीच थैरेपी से हकलाने-तुतलाने वाले बच्चों का लौट रहा आत्मविश्वास

सागर. हकलाने और तुतलाने वाले बच्चों के लिए बीएमसी में स्पीच थैरेपी क्लीनिक की शुरूआत की गई है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर्स बच्चों को एक घंटे में ही शब्दों का सही उच्चारण सिखा रहे हैं, इससे तुतलाने-हकलाने वाले बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है।इएनटी विभाग ने विगत सप्ताह ही स्पीच थेरेपी सेंटर शुरू किया है। विभागाध्यक्ष […]

2 min read
Aug 19, 2024

सागर. हकलाने और तुतलाने वाले बच्चों के लिए बीएमसी में स्पीच थैरेपी क्लीनिक की शुरूआत की गई है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर्स बच्चों को एक घंटे में ही शब्दों का सही उच्चारण सिखा रहे हैं, इससे तुतलाने-हकलाने वाले बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है।इएनटी विभाग ने विगत सप्ताह ही स्पीच थेरेपी सेंटर शुरू किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. रीमा गोस्वामी ने बताया कि डीन डॉ. पीएस ठाकुर की पहल पर यह सेंटर शुरू किया गया है। अब तक 30 से अधिक बच्चों को बोलने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

कई बार हकलाने और तुतलाने की वजह से बच्चे का स्कूल में साथी दोस्त मजाक बनाते हैं। इससे इन बच्चों का आत्मविश्वास तो टूटता है, साथ में वह स्कूल जाना भी बंद कर देते हैं। वह अपने दोस्तों व परिजनों से बात करने से भी बचते हैं। इस सेंटर पर आने वाले अधिकतर बच्चों के शब्दों के उच्चारण में परिवर्तन आया है। एक बालक ने स्पीच थैरेपी की मदद से एक घंटे में ही शब्दों का सही उच्चारण सीख लिया और उसका आत्मविश्वास भ बढ़ा है।

22 खिलाडिय़ों का चयन

सागर. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शालेय विकासखंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हाई स्कूल परिसर कुड़ारी में हुआ। जिसमें 5 प्रतियोगिताएं हुईं। बालक वर्ग के अंडर 14, 17, 19 के फ्री-स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल के बालकों ने प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग की अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के अपने-अपने वजन में बेटियों ने हुनर दिखाया। 22 खिलाडिय़ों का जिला स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन हुआ, जो खुरई में आयोजित होगी। चयनित खिलाडिय़ों में अंडर 14 में पुष्पेंद्र यादव, गोविंद यादव, अंडर 17 वर्षीय कृष्णा यादव, लकी यादव, समीर अहिरवार, हेमन्त यादव, यश यादव, साहित्य मोमिन, अंडर 19 में राज बेरागी, तरुण यादव, मयूर यादव, शोजल यादव, क्रिश यादव, कार्तिक विश्वकर्मा शामिल हैं। वहीं बालिका वर्ग में अंडर 14 स्नेहा जाटव, चांदनी सौर, साज्ञी अहिरवार, सुहानी राय, वैशाली यादव, अंडर 19 वर्ग में शैली सोनी शामिल हैं।

Updated on:
19 Aug 2024 01:37 pm
Published on:
19 Aug 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर