भगवान गणेश की भक्ति से सभी चिंताओं का नाश होता है
Also Read
View All
हुसैन चौक के पास 10 मुहाल सदर बाजार में शोहदा ए कर्बला कमेटी की जानिब से शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस कार्यक्रम रखा गया।
शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस कार्यक्रम
सागर. हुसैन चौक के पास 10 मुहाल सदर बाजार में शोहदा ए कर्बला कमेटी की जानिब से शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-आजम व काजी ए शरअ सागर मोहम्मद जावेद रजा कादरी मिस्बाही ने बताया कि कर्बला की सरजमीं पर हुजूर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन रदीअल्लाहु अन्हु ने हक और सच के लिए अपनी जान की कुर्बानी पेश की। सारी दुनिया को सच का साथ देने का पैगाम दिया। हाफिज सगीर नूरी ने तिलावते कुरआन से जलसे का आगाज किया और नात शरीफ पढ़ी। इस मौके पर मुस्लिम रजा, शमशाद आलम, अनस रजा एवं सोहेल रजा आदि मौजूद रहे।